रामगढ़, नवम्बर 25 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। डालसा और अग्रगति संस्था के संयुक्त सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत के लिए पहल की गई है। इसी के तहत मंगलवार को जिला स्तरीय स्टेकहोल्डर कार्यक्रम हुआ। इसका उद्देश्य बाल विवाह रोकथाम के लिए संवेदनशील बनाना और जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की दिशा में कार्य करना है। मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कुमार, सचिव डालसा शांति बागे जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, दुखहरन महतो, प्रोटेक्शन ऑफिसर, जिला बाल संरक्षण इकाई, राजनंदनी जिला समन्वयक, नीति आयोग की उपस्थिति रही। शुभारंभ अतिथियों की ओर से दीप जलाकर हुआ। अग्रगति परियोजना प्रभारी किरण शंकर दत्त ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने कहा कि बाल विवाह समाज में एक कुरीति ही नहीं बल्कि, देश की भविष्...