गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, अजय श्रीवास्तव रुपये के मुकाबले डॉलर 90 रुपये के पार पहुंच गया है। इसका असर ड्राई फ्रूट से लेकर गीडा की विभिन्न फैक्ट्रियों में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल पर दिख रहा है। दीवाली से तुलना करें तो विदेशों से आयात होने वाले ड्राई फ्रूट की कीमतों में 20% तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर ड्राई फ्रूट की मांग बढ़ी हुई है। ऐसे में मिठाई से लेकर क्रिसमस केक पर महंगाई की मार है। वहीं गीडा में फर्नीचर बनाने के लिए कच्चा माल आयात करना महंगा साबित हो रहा है। महंगाई की सर्वाधिक मार पिस्ता पर दिख रहा है। साधारण से लेकर साल्टेड पिस्ता दोनों महंगा हुआ है। दीवाली में 800 से 900 रुपये किलो बिकने वाला साल्टेड पिस्ता 1100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुका है। ड्राई फ्रूट के थोक कारोबारी गोपाल जायसवाल बतात...