बोकारो, दिसम्बर 12 -- डालमिया भारत ग्रुप ने कार्यालय और फैक्ट्रीज़ में गुरूवार को सेवा दिवस मनाया। यह आयोजन कंपनी के सम्मानित संस्थापक जय दयाल डालमिया की 121वीं जयंती पर किया गया। वक्ताओं ने कहा वे एक दूरदर्शी उद्योगपति और परोपकारी थे, जिनका जीवन सच्चाई, ईमानदारी और निःस्वार्थ सेवा पर आधारित था। भारत में स्थित ग्रुप के 25 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, रीजनल ऑफिसेस और कॉर्पोरेट ऑफिसेस शामिल थे। सेवा दिवस के दौरान उनके लगातार बने रहने वाले करुणा, विनम्रता, ईमानदारी और समाज सेवा के आदर्शों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष समारोह का विषय स्थिरता रखा गया, जो उनके जिम्मेदार विकास और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है। विभिन्न जगहों पर कर्मचारियों, साझेदारों और समुदाय के लोगों ने मिलकर पौधारोपण...