गया, फरवरी 22 -- शहर के धामी टोला बैंक रोड स्थित डालमिया बाजार में लक्की ड्रा के प्रथम विजेता को आधुनिक कार मिली। शनिवार को डालमिया बाजार में समारोह का आयोजन कर लक्की ड्रा का पहला पुरस्कार जीतने वाले रामानुज मठ के स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज को डालमिया बाजार के प्रोपराइडर शिवकैलाश डालमिया ने आधुनिक इलेक्ट्रिक कार व चाबी सौंपी। इस मौके पर उत्स्वामी जी ने बताया कि पुरस्कार मिलना एक तरह से प्रभु का आशीर्वाद है। कूपन व उपहार से ग्राहक उत्साहित होते हैं। कीमत व क्वालिटी ही डालमिया बाजार की पहचान है। शिवकैलाश डालमिया ने बताया कि शनिवार को स्वामी जी को प्रथम विजेता का पुरस्कार के रूप में कार दिया गया। इसके पहले अन्य सभी 41 विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज, मुन्ना डाल...