मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा। चर्चित डालमिया फार्म हाउस में अवैध वृक्ष कटान प्रकरण प्रकरण में आदेशों का अनुपालन करते हुए आरोपी पक्ष ने 9.08 एकड़ भूमि खरीदकर वन विभाग के नाम रजिस्ट्री कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में अब 454 हरे पेड़ों के बदले 21 गुना कुल 9534 पौधे रोपे जाएंगे। इस पौधरोपण एवं 10 वर्ष तक उनके अनुरक्षण के लिए 3.07 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट तय किया गया है। विदित हो कि गत वर्ष सितंबर माह में शंकर सेठ पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर डालमिया फार्म हाउस में अवैध रूप से 454 हरे पेड़ काट दिए थे। वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। वर्तमान में यह मामला जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर क्षतिपूर्ति के रूप में इसके लिए पौध...