मथुरा, दिसम्बर 10 -- ब्रजभूमि में लगातार हरे पेड़ों का अवैध कटान जारी है। डालमिया फार्महाउस प्रकरण में बड़ी कार्रवाई के बाद भी लोगों में कानून का डर नहीं दिख रहा। यहां टीटीजेड एवं एनजीटी के कड़े प्रतिबंधों के बावजूद भी लगातार बड़ी तादात में पेड़ों का अवैध कटान जारी है। डालमिया फार्महाउस में 454 हरे पेड़ों के कटान पर वन विभाग, शासन प्रशासन के अलावा राष्ट्रीय हरित अधिकरण एवं उच्चतम न्यायालय ने भी संज्ञान लेकर कार्रवाई की थी। आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाया 4.54 करोड़ रुपये का जुर्माना जमा कर दिया है। वहीं कोर्ट के आदेश पर 10 गुने पौधरोपण के लिए फार्महाउस को आरक्षित कर दिया है। इसके अलावा भी पौधरोपण के लिए नौ हेक्टेअर भूमि खरीदने की कवायद जारी है। जिले में इस बड़ी कार्रवाई के बाद भी यहां धड़ल्ले से हरे पेड़ों का कटान हो रहा है। लोगों ...