सासाराम, सितम्बर 27 -- डेहरी, एक संवाददाता। डालमियानगर में 115 वर्षों से हो रहे रावण दहन इस वर्ष विशेष है। रोहतास क्लब कमिटी के द्वारा पुतला दहन की तैयारी जोरों पर है। पुतला दहन में कोई चुक ना रह जाए, इसलिए कमिटी लगातार रावण के पुतला निर्माण की देखरेख कर रही है। इस बार 40 फीट का रावण का दहन होगा। रावण दहन को लेकर एसपी, एसडीएम के साथ जिलास्तरीय पुलिस पदाधिकारी पूजा कमिटी के पदाधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। जिससे शांतिपूर्ण पूजा एवं रावण दहन संपन्न हो सके। रावण पुतला दहन की हो रही तैयारी रोहतास इंडस्ट्रीज बंद होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा रोहतास क्लब कमेटी का गठन कर रावण दहन प्रक्रिया लगातार की जा रही है। रोहतास क्लब द्वारा प्रतिवर्ष रावण दहन की प्रक्रिया में एसपी को मुख्य अतिथि बनाया जाता है। एसपी प्रतिवर्ष रोहत...