सासाराम, जून 16 -- डेहरी, एक संवाददाता। डालमियानगर थाना क्षेत्र के गंगौली-गजबोर बिगहा के बीच नहर किनारे पुराने विवाद को लेकर एक युवक की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर गंगौली में जमकर हंगामा भी किया। शव को गंगौली गांव से लेकर ग्रामीण अभियुक्त के गांव गजबोर बीघा पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हालांकि कुछ देर बाद गांव से बाहर निकलकर शव को सड़क जाम कर दिया। तथा पुलिस- प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे एएसपी कोटा किरण कुमार ने मृतक के परिजन व ग्रामीणों से बातचीत करते हुए अभयुक्तों को गिरफ्तार करने तथा हर संभव सजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। परिजनों ने सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...