मेरठ, अगस्त 10 -- रोहटा, संवाददाता। क्लब-60 शिक्षा सेतु मिशन के सौजन्य से डालमपुर के आदर्श विद्यालय में रविवार को मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मासिक संस्कार शाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में मास्टर ओम प्रकाश शर्मा ने अंग्रेजी विषय के संबंध में जानकारी दी। मा.संदीप पूनिया ने कई बच्चों से शब्दों की स्पेलिंग के विषय में पूछा। केपी सिंह सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में 10 बच्चों को इको-फ्रेंडली पुष्प राखी के लिए 1400 रुपये का पुरस्कार दिया। आठ बच्चों पॉलिथीन मुक्त के लिए कपड़े के 600 धैले वितरित किए। साथ ही 8100 की धनराशि देकर बच्चों को पुरस्कृत किया। पुष्प राखी में 78 प्रतिभागियों में कु.मीनाक्षी को प्रथम पुरस्कार मिला। पूर्व में साइंस मॉडल की हुई प्रतियोगिता में कु.भूमि ने प्रथम स्थान प्राप्त ...