मेरठ, अगस्त 9 -- रोहटा ब्लाक के गांव डालमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा में पढ़ाई कर रहे बच्चों पर अचानक छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। अचानक हादसे को लेकर बच्चों में चीख-पुकार और स्कूल में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने विद्यालय भवन की जर्जर हालत और शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया। बच्चे दहशत में हैं और अभिभावकों में भारी रोष है। डीएम ने बीएसए से रिपोर्ट तलब की है। शुक्रवार को डालमपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रतिदिन की भांति बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। अचानक कमरे की छत का प्लास्टर भरभराकर नीचे गिर गया। बच्चे कमरे से बाहर की ओर दौड़े। स्कूल में अफरातफरी मच गई। अधिकारियों एवं परिजनों को सूचना दी गई। दहशत के चलते बच्चों को घर भेज दिया गया। अधिकारी भी पल-पल की खबर ...