दुमका, सितम्बर 23 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत पथरिया पंचायत में दो दिवसीय फुटबाल मैच में डालडा ब्रदर ककनी जवारी टीम ने एफसी दुकान टीम कड़बिंधा को पेनल्टी 4 -5 से हराकर फाइनल मैच को जीत लिया है। दो दिवसीय फुटबाल टीम के समापन में मुख्य अतिथि जामा की विधायका डॉ लुईस मरांडी उपस्थिति रही। आदिवासी नृत्य व ढोल मांदर के साथ विधायक का स्वागत किया गया। जामा विधायक लुईस मरांडी ने फाइनल खेलने उतरी दोनों टीमों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। फाइनल में जीते टीम डालडा ब्रदर ककनी जवारी को विधायक ने प्रथम पुरस्कारRs.50 हजार रूपया नगद दिया तथा द्वितीय पुरस्कार एफसी टीम कड़बिंधा को जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल के हाथों Rs.30 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। तृतीय पुरस्कार 10 हजार की राशि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू और छोटेलाल मंडल ने...