पलामू, फरवरी 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। क्षेत्रीय समाजसेवियों और प्रमुख दैनिक अखबार हिन्दुस्तान की पहल के साथ डालटनगंज स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार का गंभीर प्रयास आखिरकार रंग लाया। मंगलवार की रात में एक के बाद बुधवार की भोर में दो घंटे के भीतर डालटनगंज रेलवे स्टेशन से दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन होने से पलामू से कुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों को काफी राहत मिली। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान के लिए पलामू से तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए क्षेत्रीय समाजसेवी काफी दिनों से पलामू से महाकुंभ स्पेशल चलाने की मांग कर रहे थे। हिन्दुस्तान ने भी कई बार इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। एसएस मामले को लेकर लगातार उच्च अधिकारियों के संपर्क में थे। आखिरकार मंगलवार की रात में डालटनगंज से पहली महाकुंभ स्पेशल रव...