पलामू, फरवरी 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। प्रयागराज में लगे महाकुंभ के लिए जहां रेलवे प्रबंधन तीर्थयात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दे रहा है। रेल राजस्व में भी समुचित वृद्धि हुई है। डालटनगंज स्टेशन से रविवार की रात 10.32 बजे लगातार तीसरे दिन छठी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान कुंभ स्पेशल के लिए प्रयागराज के लिए 1193 टिकट बिके। ट्रेन में काफी संख्या में श्रद्धालु सवार होकर प्रयागराज गए। स्टेशन पर कुंभ तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बतौर आब्जर्वर एईएन मनोहर लाल लाव-लश्कर के साथ डटे रहे। एसएस उमेश कुमार, टीआई अनिल कुमार तिवारी, सीटीआई विकास कुमार, एचआई केके प्रधान, सीएस राजीव रंजन आदि व्यवस्था की देखरेख व टिकट चेकिंग कार्य में जुटे रहे। अधिकारियों के निर्देशन में इस दौरान स्टेशन परिसर में टिकट वेन्डिंग के माध्यम से 80 य...