पलामू, अक्टूबर 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर दो से एक पर आने-जाने के लिए सिर्फ एक ही फुट ओवरब्रिज बनाया गया है, जिसके रास्ते की स्थिति काफी खराब है। इससे रोजाना यात्रियों को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।स्टेशन की सुंदरता बढ़ाने और यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2024 में कई निर्माण कार्य शुरू किए गए थे, लेकिन एक साल से अधिक बीत जाने के बाद भी अधिकांश कार्य अधूरे हैं। प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर पांच-पांच यात्री शेड बनाए जाने हैं, वहीं स्टेशन से जीआरपी थाना होते हुए रेड़मा ओवरब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण, 12 फीट फुट ओवरब्रिज निर्माण, स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर) और नए स्टेशन भवन के...