पलामू, नवम्बर 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। कंजिया पल्ली के सालेटोंगरी गांव में रविवार को आयोजित समारोह में डालटनगंज कैथोलिक धर्मप्रांत के बिशप थियोडोर मस्कारेनहास एसएफएक्स ने 5 सेमिनरी को उप-याजक के रूप में अभिषेक किया। अभिषिक्त होने वालों में गोठगांव पैरिश के अजीत कुजूर और बीरबल कुजूर, गुमला धर्मप्रांत के रजावल पल्ली के समीर तिग्गा, कंजिया पल्ली के सिकंदर पन्ना और गोठगांव के संजीवन खाखा शामिल हैं। इन सभी ने रांची स्थित सेंट अल्बर्ट कॉलेज, कोलकाता के मॉर्निंग स्टार कॉलेज और गोवा के ऑल इंडिया मिशन सेमिनरी से ईशशास्त्र की शिक्षा प्राप्त की है। मिस्सा के दौरान धर्माध्यक्ष थियोडोर ने नए उपयाजकों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें स्वच्छ रहकर ईश्वर के वचन को अशुद्ध संसार में ले जाना है और यह सेवा सदैव दूसरों के लिए होती है। फादर वाल्टर हेम्ब्रम ...