पलामू, अक्टूबर 13 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। रेलवे के धनबाद डिविजन ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर गुड्स शेड की वर्तमान स्थिति में सुधार, राजहरा स्टेशन पर नये वार्फ, सुविधाओं, सड़क, रेलवे कर्मिचारियों के कार्यालय, रोशनी आदि का प्रबंध पर करीब 34 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कार्य करीब 12 महीने में पूरा किया जाएगा। पलामू जिले में डालटनगंज रेलवे स्टेशन प्रमंडलीय मुख्यालय सिटी में होने के कारण और राजहरा कोयला उत्पादन इकाई के पास होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण है। दोनों स्टेशन पर अब भी यात्री सुविधाओं की स्थिति अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। यद्यपि डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से भी कई निर्माण कार्य चल रहे हैं। परंतु कार्य की धीमी रफ्तार से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया कि प...