रांची, अक्टूबर 17 -- खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में झारसेवा, इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटा बेस, इलेक्ट्रॉनिक डिटेल एक्सीडेंट रिपोर्ट और सीएससी केंद्रों के माध्यम से दी जा रही विभिन्न जनसेवाओं की प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सभी क्रियाशील भारत नेट कनेक्शन यथाशीघ्र रिचार्ज कर उपयोग में लाने के निर्देश दिए। साथ ही ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को झारसेवा पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिले के डार्क जोन वाले गांवों में मोबाइल नेटवर्क बहाल करने के लिए उप मंडल अभियंता, बीएसएनएल को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया ग...