नई दिल्ली, फरवरी 28 -- कार में ब्लैक कलर हमेशा से ही काफी डिसेंट माना जाता है। खासकर यदि कार का नाइट डार्क एडिशन है तो उसकी एक्सटीरियर और इंटीरियर काफी कमाल का होता है। हम यहां आपको ऐसे ब्लैक एडिशन SUVs के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 15 लाख रुपए से कम है।1. Hyundai Exter Knight Editionकीमत: 8.46 लाख रुपए ब्लैक एडिशन की एंट्री हुंडई एक्सटर की एंट्री-लेवल SUV से होती है। ग्राहक एक्सटर के SX नाइट एडिशन वैरिएंट से ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 8.46 लाख रुपए है। एक्सटर नाइट एडिशन में 'नाइट एडिशन' बैजिंग के साथ एक्सटीरियर पर ब्लैक-आउट फिनिश और फ्रंट बंपर, ब्रेक कैलीपर्स और टेलगेट पर रेड एक्सेंटिंग दी गई है। इंटीरियर में ब्लैक अपहोल्स्ट्री, रेड स्टिचिंग, फुटवेल लाइटिंग और बहुत कुछ के साथ इसी तरह की थीम दी गई है।2. Hyun...