मधुबनी, अक्टूबर 17 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के डारह पंचायत के नवटोलिया वार्ड ग्यारह में बुधवार को संतोष कुमार यादव की पत्नी शोभिता देवी(30) की हुई हत्या मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर मृतका के देवर दिलीप कुमार यादव ने दर्ज कराई है। जिसमें डारह नवटोलिया गांव के ही प्रमोद यादव, विनोद यादव, महेंद्र यादव, जयकांत यादव सहित 11 ज्ञात व कुछ अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि नामजद आरोपित लाठी, डंडा व लोहे के रड लेकर बुधवार अहले सुबह घर पर पहुंच गए। सभी लोग गाली-गलौज व घर में तोड़-फोड़ करने लगे। जिसके बाद घर के सभी सदस्य आरोपियों के डर से भाग गए। लेकिन, उनकी भाभी संतोष यादव की पत्नी शोभिता देवी नहीं भाग सकी। आरोपियों ने लाठी, डंडे व लोहे के रड से पीटकर शोभिता देवी की हत्या...