मुंगेर, जून 23 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत कटरिया पंचायत के चिकदह के पास बन रही पुलिया को लेकर संवेदक की ओर से बनाए गए डायवर्सन इन दिनों स्थानीय लोगों के लिये अभिशाप साबित हो रहा है। पिछले कई दिनों से हो रहे बारिश से डायवर्सन चलने लायक नहीं रहा गया है। व्याप्त कीचड़ की वजह से वाहन तो दूर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कीचड़ में फंसकर अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। डायवर्सन की स्थिति बद से बदतर रहने के कारण दर्जन भर गांव के लोगों को एनएच 80 हरदियाबाद पहुंचने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। स्थिति ऐसी हो गई है कि लोगों को रास्ता बदलकर एनएच 80 तक पहुंचना पड़ता है। ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों से अविलंब डायवर्सन को मजबूत बनाने की मांग की है। उधर ग्र...