रांची, जून 28 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के निकट हफुआ बुंडू मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया का डायवर्सन पिछले दिनों हुई बारिश के पानी के तेज बहाव में बह गया,जिसके कारण इस मार्ग से बुंडू गांव जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण कच्चे रास्ते में कीचड़ होने के कारण बुंडू, बटुका, खपिया,किरिगरा,कोले, लोहरसा, हेंदेगीर, पताल, हफुआ, बाराड़ीह सभी गांव के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी को इस मामले की जानकारी देते हुए इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...