कटिहार, मई 21 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क (अवशेष) योजना अंतर्गत कटिहार डंडखोरा रोड परजनी पुल से कुर्बानी भिट्ठा तक सड़क एवं आरसीसी ब्रिज निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी सड़क पर खाना धार पर बने पुल को संवेदक द्वारा तोड़कर हटा दिया गया है तथा बगल में डायवर्सन नहीं बनाया गया है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पुल के नीचे से आने जाने वाले रास्ते पर जल जमाव एवं कीचड़ हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से अभिलंब पुल के समीप डायवर्सन निर्माण की मांग किया है। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सूरज कुमार विश्वास, प्रकाश कुमार झा, फंटूश करेल, हरिशंकर विश्वास, बिनोद मंडल, प्रकाश परिहार, राजेश मंडल, अरुण परिहार सहित कई लोगों ने बताया कि प्रखंड मुख...