बस्ती, अक्टूबर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। छठ महापर्व को लेकर जिलेभर में पुलिस हाईअलर्ट पर रही। शहर के अमहटघाट, निर्मली कुंड घाट से लेकर जनपद के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की जुटी भारी भीड़ को देखते हुए व्यापक पुलिस प्रबंध किया गया। साथ ही शहर में वाहनों रूट डायवर्जन भी सोमवार को दिन में दो बजे के बाद से लागू कर दिया गया। शास्त्री चौक से अमहट की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया गया। सिर्फ छठ पूजा के लिए जाने वाले लोगों को ही घाट की तरफ वाहन लेकर जाने की अनुमति मिली। इन वाहनों की पार्किंग भी एसपी आवास के पास कराई गई। एसपी अभिनंदन ने बताया कि जिले में छठ पूजा को देखते हुए विभिन्न घाटों पर व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई है। अमहट घाट पर पर्याप्त संख्या में इंस्पेक्टर, एसआई, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। एंटी चेन स्नेचिंग स्क्वायड ...