बाराबंकी, फरवरी 1 -- बाराबंकी। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या की ओर जाने वाले सभी वाहनों को डायवर्जन जारी है। हालांकि लोगों की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय लोगों को रामसनेहीघाट तक आने जाने में थोड़ी छूट दी जा रही है। अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी है। लाखों की भीड़ होने से शासन के निर्देश पर बाराबंकी पुलिस प्रशासन ने सभी वाहनों के अयोध्या की जाने पर रोक लगा दी है। यह रोक पिछले करीब पांच दिनों से जारी है। पुलिस प्रशासन ने चौपला, सफदरगंज व रामसनेहीघाट में डायवर्जन लगाया। चौपाल से सभी वाहनों को रामनगर तिराहा से मसौली रामनगर मार्ग पर डायवर्ट किया गया। इसके साथ ही यहां से अयोध्या जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्ट कर दिया गया। यह वाहन...