हापुड़, अगस्त 3 -- सावन माह के चलते ब्रजघाट में चल रही कांवड़ यात्रा के कारण बीते कई हफ्तों से नेशनल हाईवे-9 पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जा रहा था। इस कारण दिल्ली-मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों को लगातार डायवर्जन का सामना करना पड़ रहा था। जिससे करोड़ों रुपये के कारोबार की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। लेकिन आज सोमवार दोपहर से हाईवे के सभी रूटों पर वाहनों का सामान्य संचालन शुरू कर दिया जाएगा। पुलिस ने ब्रजघाट में लगने वाली कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए हर सप्ताह शुक्रवार से सोमवार तक ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू की थी। इस अवधि में दिल्ली-मुरादाबाद, हापुड़, अमरोहा, गजरौला, संभल और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों से गुजरने वाले ट्रकों, कंटेनरों और अन्य मालवाहक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा था। इससे न केवल परिवहन समय बढ़ा, बल...