बस्ती, जुलाई 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। अयोध्या में भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण हाईवे पर डायवर्जन की अवधि बढ़ा दी गई। अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को मंगलवार को रोककर डायवर्ट किए जाने फुटहिया के पास लंबा जाम लग गया। फुटहिया फ्लाईओवर की सर्विस लेन पर भारी वाहनों को आगे-पीछे करने के चक्कर में घंटे भर तक आवागमन बाधित रहा। इसक चलते शाम के वक्त कलवारी रोड से शहर जाने वाले वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ा। ट्रकों को अयोध्या की तरफ जाने से रोकने के बाद कलवारी-टांडा हाईवे पर मुड़कर करीब चार किलोमीटर तक दोनों तरफ की पटरियां भारी वाहन खड़े हो खड़े हो गए। टीएसआई के अनुसार सावन मास में नियमित तौर सोमवार की रात आठ बजे अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहनों का डायवर्जन समाप्त कर दिया गया। कुछ देर में ही अयोध्या में इससे दबाव बढ़ने लगा। जिसके बाद फिर से...