गोरखपुर, जुलाई 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे अयोध्या हाईवे के डायवर्जन का बेहतर विकल्प बन गया है। एक्सप्रेसवे का संचालन शुरू होने के बाद पहले सावन में यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी। बस्ती में भदेश्वर नाथ महादेव के जलाभिषेक के दौरान कांवड़ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, जबकि वाहन भी आसानी से लखनऊ तक जाएंगे-आएंगे। शिवरात्रि के अवसर 18-19 जुलाई से वाहनों का डायवर्जन होने की संभावना है। इस बार लखनऊ जाने वाले वाहनों का डायवर्जन डुमरियागंज-उतरौला होते हुए नहीं होगा, जबकि लिंक एक्सप्रेसवे से वाहन जाएंगे। इस डायवर्जन को लेकर यूपीडा के अधिकारियों में उत्सुकता है, उनका मानना है कि अधिक संख्या में वाहन उधर से गुजर जाएंगे तो उन्हें एक्सप्रेसवे की यात्रा पसंद आएगी। लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के बाद गोरखपुर-अयोध्या और गोरखप...