हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेल को देखते हुए पुलिस ने नया डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन केवल भारी वाहनों के लिए होगा। खेड़ा तिराहे से गौलापुल के बीच स्टेडियम रोड पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस के मुताबिक यह डायवर्जन प्लान 31 जनवरी से 14 तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके तहत काठगोदाम से गौलापार होते हुए मंडी, टीपी नगर, तीनपानी फ्लाईओवर की ओर जाने वाले भारी वाहन महाकाली जनरल स्टोर तिराहा से डायवर्ट होकर खेड़ा चौकी से चोरगलिया रोड कुंवरपुर तिराहा से दाहिने गौलापुल कुंवरपुर तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे। जबकि तीनपानी फ्लाईओवर, मंडी, टीपी नगर की ओर से काठगोदाम की ओर जाने वाले भारी वाहन गौलापुल कुवंर तिराहा से डायवर्ट होकर कुंवरपुर तिराहा चोरगलिया रोड से ख...