पूर्णिया, जुलाई 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डायल 112 सेवा के पुलिस कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगा है। आरोप सदर थाना के सरना चौक निवासी सुबोध कुमार चौरसिया के पुत्र आशीष कुमार ने लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन का विवाद उनके जीजा से चल रहा है। जिसको लेकर एसपी को आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में 11 जुलाई को सुनवाई की तारीख निर्धारित है। मंगलवार दोपहर को डायल 112 सेवा के पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस कर्मी आए। वे उनकी बहन के पति की ओर से दबाव बनाने लगे। जिसका उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग करना शुरू किया। आशीष का आरोप है कि इतने में डायल 112 सेवा का चालक आक्रोशित हो गया और उन्हें और परिवार के सदस्यों को पुलिस वाहन में जबरदस्ती बैठाने लगा। समाज के लोगों के समझाने के बाद पुलिस कर्मी वहां से चले ग...