मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर/हथौड़ी। डायल 112 की गाड़ी में बैठे एक पुलिस अधिकारी का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 27 सेकंड का है। इसमें एक पुलिस पदाधिकारी डायल 112 की गाड़ी की अगली सीट पर बैठा दिख रहा हैं। वर्दी पर एक उजला गमछा रखा है। एक व्यक्ति उसे कुछ पैसे देते हुआ नजर आ रहा है। पैसे लेने के बाद वह अपनी बाईं जेब में रख लेता है। इसके बाद गाड़ी आगे की ओर निकल जाती है। हालांकि, पैसा देने वाला व्यक्ति कौन और लेने वाला पुलिस पदाधिकारी कौन है, वायरल वीडियो में स्पष्ट नहीं हो रहा है। इस संबंध में जांच टीम जानकारी जुटा रही है। बताया जाता है कि डायल 112 की टीम एक जमीन विवाद के मामले में पहुंची थी। स्थानीय पुलिस सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो को डायल 112 की गाड़ी चला रहे चालक ने ही बनाया है। रुपये लेने व...