पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पीलीभीत। त्रिवेणी एक्सप्रेस से कटकर डायल 112 में तैनात कांस्टेबल की पत्नी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची न्यूरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। हादसे के बाद मृतका के पति और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतका अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर आने के बाद परचूनी की दुकान पर सामान लेने के लिए रेलवे लाइन पार करके जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई। गुरुवार सुबह थाना न्यूरिया क्षेत्र में टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर डायल 112 में तैनात कांस्टेबल की पत्नी की मौत हो गई। मृतका घर के समीप ही स्थित स्कूल में अपने बच्चों को छोड़कर घर लौट रही थी। सूचना पर पहुंची न्यूरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय अलीशा बी पत्नी राशिद अली निवासी हापुड़ के...