लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आमजन की सुरक्षा, सुविधा और त्वरित सहायता को नई दिशा देने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने डायल-112 सेवा को और सशक्त बनाने के लिए 13 नई पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स वाहन) को हरी झंडी दिखाकर सेवा में शामिल किया। जनता की सुरक्षा को नया आयाम पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने कहा कि डायल-112 सेवा लखनऊ पुलिस की "सुरक्षा, सेवा और विश्वास" की भावना को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा,"हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को आपात स्थिति में तुरंत और गुणवत्तापूर्ण सहयता मिले। नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।" नई तकनीक से लैस पुलिस वाहन शामिल बेड़े में शामिल की गई गाड़ियों में नवीनतम संचार उपकरण, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, उच्च ...