लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया निघासन रोड पर इटैया के पास सोमवार की रात पुलिस और एक किसान के बीच नोंक-झोंक हो गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बताया जाता है कि इस दौरान उधर से गुजर रहे पलिया समिति अध्यक्ष अभिषेक अवस्थी ने हस्तक्षेप से पुलिस ने ट्राली जाने दी। मझगईं थाना क्षेत्र के चौखड़ा फार्म के ट्रैक्टर चालक प्रीतसिंह गन्ना लदी ट्रालियों को लेकर पलिया चीनी मिल जा रहा थे। इटैया के पास पहुंचने पर डायल 112 पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली रोक ली। किसान के अनुसार उसने रोकने का कारण पूछा तो सिपाहियों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, बल्कि पुलिसिया रोब दिखाते हुए ट्राली आगे नहीं बढ़ने दी। मामले ने देखते ही देखते तकरार का रूप ले लिया और हाइवे पर भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान उधर से गुजर रहे गन्ना समिति पलिया के चेयरमैन अभिष...