अमरोहा, मई 16 -- डायल 112 पर किसी ने सूचना दे दी कि आबादी के बीचोबीच एक घर में बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चल रहा है। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पुलिस ने लोकेशन के मुताबिक घर को चारों तरफ से घेर लिया लेकिन सूचना झूठी निकली वहां कोई भी संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के चलते मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुल्लाना से जुड़ा है। यहां पर एक व्यक्ति का घर है जिसमें एक महिला परिवार के साथ किराए पर रहती है। गुरुवार रात करीब 12 बजे किसी ने डायल-112 पर कॉल कर दी। बताया कि उक्त व्यक्ति अपने घर में सेक्स रैकेट चलवा रहा है। जहां महिलाओं और युवतियों के साथ बाहरी लोगों का दिन-रात आना-जाना लगा रहता है। इन गतिविधियों से मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है। बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है लिहाजा कं...