संतकबीरनगर, सितम्बर 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने डायल 112 नंबर पर अपने बेटे की हत्या की सूचना दी। सूचना पर डायल 112 नंबर की टीम और तामेश्वरनाथ चौकी के इंचार्ज समेत तमाम पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। हांलाकि पुलिस की अब तक की जांच में हत्या की सूचना झूठी बताई जा रही है। युवक का अपने गांव के एक लड़के से विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची थी। उसी में कार्रवाई की डर की वजह से युवक कहीं छुप गया है। देर शाम पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। तामेश्वरनाथ चौकी इंचार्ज अरविंद यादव के मुताबिक इमिलडीहा गांव के रहने वाले एक शख्स ने डायल 112 पीआरवी पर सूचना दिया कि उसके 17 वर्षीय बेटे को गांव के ही एक युवक ने मार कर फ...