गाज़ियाबाद, जून 6 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में डायल-112 पर गुरुवार रात दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। तत्काल दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद पुलिस आरोपी को ट्रेस करने में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, सिम कार्ड गोरखपुर के व्यक्ति की आईडी पर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात नगर कोतवाली में डायल-112 पर एक कॉल आई। कॉलर ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद कॉलर ने फोन काट दिया। इस संबंध में कमिश्नरेट के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। साथ ही, दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। जांच में आरोपी की लोकेशन नगर कोतवाली की पंचवटी कॉलोनी में मिली। इस पर पीआरवी, चीता मोबाइल और नगर कोतवाली की पुलिस टीम मौके प...