शामली, अगस्त 2 -- देर रात्रि डायल-112 पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सब इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस विभाग में शोक छाया हुआ है वही परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अपने साथ ले गए। हापड़ देहात क्षेत्र के गांव लालपुर के मोहल्ला शक्तिनगर निवासी 55 वर्षीय राजीव कुमार कौशिक यूपी पुलिस में 1989 में भर्ती हुए थे। डेढ़ साल से बतौर उपनिरीक्षक उनकी तैनाती शामली के डायल-112 कार्यालय में रिस्पांस आफिसर के पद पर थी। गुरुवार देर रात ड्यूटी पूरी होने के बाद आठ बजे वह अपने किराए के मकान गांव मुंडेट पर चले गए थे। कमरें पर उनके मौसेरे भाई और आदर्श मंडी थाना के उपनिरीक्षक बृजपाल शर्मा भी रहते है। रात साढ़े नौ ब...