सीतापुर, मई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। थाना हरगांव पुलिस ने मंगलवार को डायल 112 पुलिस पर हमला करने के आरोपी 12 महिला-पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा पुलिस पर हमला करने के आरोपी छोटेलाल, दिलबर, गिरधारी, नीतूलाल, विमल, अखिलेश, सर्वेश, रामहेत, राजकुमार, राजरानी, चन्द्रकली और बसन्ती को गिरफ्तार किया है। 19 मई को डायल 112 की पीआरवी 6062 पर राजरानी पत्नी छोटे लाल ने कॉल करके बताया की उसका लडका दिलवर शराब पीकर मारपीट कर रहा है। सूचना डायल 112 गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसपर आरक्षी मोहम्मद नदीम, चालक होमगार्ड जफर खां व सुनील कुमार थे। दिलबर शराब के नशे में था कालर ने कहा की इसको थाने ले जाओ पुलिस वाले पीआरवी का गेट खोल कर दिलबर को गाड़ी में बैठाने लगे। तभी राजरानी चिल्लाई की मेरे लडके को मार दिया। सभी मिलकर पुलिस वालों क...