रामपुर, जुलाई 31 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंकोंदा के मझरा नरसिंहपुर में सोमवार की देर रात हुए डायल 112 पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में फरार चल रहे हैं एक आरोपी को छोड़कर सभी आरोपी 48 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस का दावा है की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। विदित हो कि सोमवार की देर रात क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर निवासी रामपाल ने दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी थी।दूसरे पक्ष से जब पुलिसकर्मियों से पूछताछ की तो उन्होंने उनके साथ ही मारपीट कर वर्दी फाड़ दी।मामले में पीआरबी में तैनात सिपाही पुष्पेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि सूचना पर पहुंचने के बाद उन्होंने पीड़ित पक्ष से घटना की जानकारी दी।जिसके बाद वह दूसरे पक्ष से जानकारी लेने पहुंचे थे।जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने ...