पटना, अगस्त 28 -- विधि व्यवस्था और हिंसा के मामलों की सूचना पर अब डायल 112 के साथ स्थानीय थाने की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंचेगी। बीते कुछ महीनों में डायल 112 के वाहनों और इनमें तैनात पुलिसकर्मियों पर बढ़े हमलों को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी (वितंतु एवं तकनीकी सेवाएं) एनके आजाद ने सभी पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया है। पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डायल 112 के वाहनों का रेस्पांस टाइम काफी कम हुआ है। इमरजेंसी वाहन औसतन 15 मिनट से भी कम समय में घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। लेकिन, कई बार रेस्पांस टाइम का ध्यान रखने की कोशिश में डायल 112 की गाड़ियां विषम परिस्थितियों को समझे बिना पहुंच जाती हैं। डायल 112 के एक वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त तीन से चार पुलिसकर्मी होते हैं। कई दफे हिंसा भड़क जाने पर यह तीन-चार पुलिसकर...