मैनपुरी, मई 14 -- जनपद की डायल 112 पुलिसिंग को और बेहतर बनाने का फैसला किया गया है। शासन ने डायल 112 पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के लिए 9 नई बाइकें मैनपुरी जिले को उपलब्ध कराई हैं। अब जनपद में डायल 112 में 22 बाइकों का बेड़ा हो गया है। 28 बड़े वाहन पहले से चल रहे हैं। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि जनपद में डायल 112 को और बेहतर बनाने का प्रयास चल रहा है। अपराध नियंत्रण के लिए मैनपुरी पुलिस डायल 112 के जरिए पब्लिक से सीधे कनेक्ट है। जैसे ही पीड़ित 112 नंबर डायल करता है, डायल 112 पुलिस 5 से 7 मिनट में मौके पर पहुंच जाती है। कुल 28 बड़े वाहन डायल 112 के तहत काम कर रहे हैं। 13 बाइकें भी पहले से सेवा में है। अब सरकार ने 9 नई बाइक और प्रदान कर दी हैं। यह सभी बाइकें सड़कों पर उतार दी गई हैं। मैनपुरी शहर में दो तथा जनपद के विभिन्न स्थानों में ए...