बुलंदशहर, अप्रैल 19 -- नगर में एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना पर गई डायल 112 की गाड़ी का शीशा खोलकर दो युवक एमटीडी स्क्रीन चोरी कर ले गए। वापस आने पर पुलिस कर्मियों को स्क्रीन चोरी का पता चला। पुलिस ने हेड कांस्टेबल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर स्क्रीन बरामद कर ली है। बीबीनगर कस्बे में स्याना मार्ग स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास बृहस्पतिवार की देर रात डायल 112 पर किसी युवक के आत्महत्या करने का प्रयास किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर डायल 112 की गाड़ी 2111 तत्काल मौके पर पहुंची व युवक को आत्महत्या करने से बचाया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि जब पुलिस कर्मी वापस गाड़ी पर आए तो गाड़ी का शीशा खुला मिला व एमटीडी स्क्रीन गायब थी। डायल 112 से स्क्रीन चोरी की रिपोर्ट हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने दर्ज कराई...