भभुआ, दिसम्बर 6 -- एसपी ने 300 दिनों से अधिक लंबित कांडों का निपटारा करने का दिया निर्देश पुलिस अफसरों के साथ अपराध गोष्ठी कर कांडों व अन्य चीजों की समीक्षा की (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को पुलिस अफसरों के साथ बैठक की, जिसमें नवम्बर 2025 में आपराधिक स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को डोसियर के सत्यापन एवं नए डोसियर खोलने, 300 दिनों से अधिक लंबित कांडों का निपटारा एवं महिला हेल्प डेस्क की स्थिति को बेहतर करने, ईआरएसएस डायल-112 के रिस्पॉन्स समय को सुधारने, गृहभेदन, चोरी की रोकथाम के लिए रात्रि गस्ती एवं बीटवाइज गस्ती करने, स्पीडी ट्रायल, जन शिकायत कोषांग से संबंधित आवेदनों के निष्पादन एवं लंबित स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने अनुसंधान में विशेष-अविशेष कांडों ...