नई दिल्ली, जुलाई 6 -- Kaalia Movie Shooting: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को चुनौती देने का शायद ही कोई सोच सकता है, लेकिन ऐसा उनकी साल 1981 में आई एक फिल्म के दौरान हुआ था। किस्सा है फिल्म 'कालिया' की शूटिंग के दौरान का जब महानायक एक यंग एक्टर थे और उन्होंने फिल्म का एक डायलॉग बोलने से इनकार कर दिया था। फिल्म के डायरेक्टर टीनू आनंद इस डायलॉग पर काफी कॉन्फिडेंट थे कि इस डायलॉग पर थिएटर्स में खूब तालियां पड़ेंगी, लेकिन अमिताभ यह डायलॉग बोलना नहीं चाह रहे थे, इसी बात पर दोनों में ठन गई।इस डायलॉग पर हुआ था दोनों का झगड़ा टीनू आनंद ने खुद यह किस्सा अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। बॉलीवुड के स्टार एक्टर-डायरेक्टर ने कहा, "फिल्म में एक डायलॉग था, 'तू आतिश-ए-दोज़ख से डराता है जिन्हें, वो आग को पी जाते हैं पानी करके।' अमिताभ ने सुनते ही कह...