गाजीपुर, सितम्बर 20 -- गाजीपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज 2026 का पंजीकरण प्रारंभ हो गया है। यह 15 अक्तूबर तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में युवाओं की भागीदारी एवं अभियान की सफलता के लिए विकासखंड स्तर पर ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए हैं। मेरा युवा भारत के उपनिदेशक कपिल देव ने बताया कि विकासखंड देवकली से राहुल शर्मा, सैदपुर से रविकांत निषाद, सादात से सूबेदार स्नेही, जखनिया से पन्नालाल, बिरनो से डॉक्टर रोली शर्मा, कालीचरण चौहान, मनिहारी से योगेंद्र पाल, मरदह से अंगद सिंह यादव, कासिमाबाद से हरेंद्र कुशवाहा, मोहम्मदाबाद से मनोज यादव, बाराचवर से अमरनाथ यादव एवं सोनू सिंह यादव, भांवरकोल से पारसनाथ यादव, रेवतीपुर से पंकज यादव, भदौरा से पवन कुमार, जमानिया से शहाना खान, करंडा से शिवकुमार सिंह एवं उमेश...