बोकारो, जुलाई 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिन्दगी मौत से जूझ रहे मरीज नियमित डायलिसीस कराने के लिए लगातार उपायुक्त व सिविल सर्जन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। इनकी समस्या का स्थायी हल नहीं निकलने से जिंदगी खतरे में पड़ गयी। मंगलवार को उपायुक्त के जनता दरबार में करीब 20 मरीज मिलने के लिए गये थे। उपायुक्त की गैरमौजूदगी में मरीजों ने उपविकास आयुक्त से भेंट की। मरीजों का कहना है कि जून के शुरू में भी उपायुक्त से मिलने गये थे, पर समस्या का स्थायी हल नहीं निकला। मरीजों का कहना है कि उपायुक्त के कहने पर चीरा चास स्थित वृति डायलिसीस एलएलपी अस्पताल प्रबंधन डायलिसीस शुरू किया। कुछ दिन बाद बंद कर दिए। बकाया राशि के चलते इन्होंने हाथ खड़ा कर दिया। मरीज संदीप कुमार ने बताया कि आयुष्मान योजना से डायलिसीस बंद होने से बड़ी दिक्कत हो गयी है। ठेकेदारी में नौक...