गढ़वा, अप्रैल 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग व्यवस्था के तहत चलाए जा रहे डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण शनिवार को एसडीओ संजय कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद टेक्नीशियनों से दैनंदिन की जरूरतों और समस्याओं की जानकारी ली। उसके बाद डायलिसिस केंद्र में नेफ्रोलॉजिस्ट की उपलब्धता और अन्य जरूरी सकारात्मक उपायों के लिए पहल करने के लिए उपाधीक्षक से बात की। मालूम हो कि शनिवार को हिन्दुस्तान में सदर में टेक्नीशियन के भरोसे किडनी मरीजों का डायलिसिस शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। मालूम हो कि सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस सेंटर में किडनी मरीजों का डायलिसिस बिना डॉक्टर के ही हो रहा है। यहां टेक्नीशियन ही किडनी मरीजों का डायलिसिस करते हैं। वर्तमान में डायलिसिस सेंटर में एक भी डॉक्टर नहीं है। यहां सिर्फ दो टेक्न...