रामगढ़, अप्रैल 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में एयर कंडीशनर (AC) की सुविधा न होने के कारण किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को अत्यधिक गर्मी में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों की इस गंभीर समस्या को उठाते हुए भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने शनिवार को रामगढ़ डीसी को आवेदन सौंपकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने रामगढ़ डीसी को इस समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने कहा है कि मरीजों की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल, रामगढ़ के डायलिसिस सेंटर में आवश्यकता अनुसार शीघ्र एयर कंडीशनर लगाए जाने की आवश्यकता है। मरीजों के स्वास्थ्य और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। सदर अस्पताल का डायलिसिस सेंटर कुछ महीने महीने पूर्व शुरू क...