रामपुर, जुलाई 8 -- जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट में व्यवस्थाओं में सुधार करा दिया गया है। दो दिन पहले सीडीओ ने जब अस्पताल में व्यवस्थाएं देखी थीं तब डायलिसिस यूनिट में काफी गंदगी पाई गई थी। यहां पर एक कोने में पुरानी रद्दी/फाइलें आदि रखी पाई गईं, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीओ ने फाइलें हटाने तथा साफ-सफाई सुचारू रूप से कराए जाने के निर्देश दिए थे। सोमवार तक यूनिट में साफ-सफाई कराकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई थीं। सीएमएस डा. डीके वर्मा ने यूनिट में पहुंचकर भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...