रामपुर, जुलाई 11 -- रामपुर। जिला अस्पताल में बनी डायलिसिस यूनिट में लंबे समय से बंद पड़ी मशीन को अस्पताल प्रशासन ने चालू करा दिया है। साथ ही यूनिट परिसर की दीवारों पर रंग रोगन, जनरेटर को भी सही कर दिया गया है। इसके अलावा यहां पर इमरजेंसी मेडिकल आफिसर की भी जल्द ही तैनाती कराई जाएगी। जिससे कि रोगियों को डायलिसिस करने में किसी भी प्रकार की प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। पिछले दिनों सीडीओ नंद किशोर कलाल ने जिला अस्पताल में बनी डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान डायलिसिस यूनिट अनियमितताएं मिली थी। इस दौरान सीडीओ को जहां-तहां गंदगी भी मिली थी। उन्होंने यह सब देख काफी नाराजगी जताई थी। इसी के चलते सीएमएस डॉ. डीके वर्मा ने डायलिसिस यूनिट में व्यवस्थाओं में सुधार कराते हुए यूनिट में खराब पड़ी एक मशीन को चालू कराया। अब य...